Next Story
Newszop

पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली- बेटा लेपटॉप माँग रहा है मैं क्या करूं? बेटी मोबाइल की फरमाइश कर रही है, पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा सुनो जी आपको आरती
याद है न
पति: हाँ.. वो पतली सी


काली आँखों वाली सुन्दर सी
वही न ?

फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए

Joke 2:

पत्नी: आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..

पति : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!

image

Joke 3:

पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली :
बेटा “लेपटॉप’
माँग रहा है मैं क्या करूं ??
बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है
कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है।
क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई :
मर गया हूँ “दुबई नहीं गया हूँ ।।।

Joke 4:

पति बाल कटवाकर घर लौटा
तो पत्नी से बोला
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा
लगता हूँ या नही
हाजिर जवाबी पत्नी बोली:
मुडन करवा लेते
ऐसा लगता
अभी अभी पैदा हुए हो

image

Joke 5:

टीचर – एक महान वैज्ञानिक का
नाम बताओं ?
छात्र – आलिया भट्ट
टीचर – ने डंडा निकला..
इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा छात्र – महोदया ये तोतला है,
ये बोल रहा है – “आर्यभट्ट

Loving Newspoint? Download the app now